भोपाल (एजेंसी). मध्यप्रदेश (MP) के ग्वालियर में सस्ते में प्याज (Onion) बेचना दो युवकों को भारी पड़ गया और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है। दरअसल, प्याज के बढ़ते दामों से परेशान होकर दोनों युवकों ने मिलकर 60,000 रुपये की प्याज चोरी कर ली। केवल यही नहीं, दोनों ने इस प्याज को 10 से 20 रुपये प्रति किलो के भाव में बेच दिया। जब लोगों को पता चला कि प्याज के दाम इतने सस्ते हैं तो इनके पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सस्ती प्याज देखकर लोगों ने हाथों-हाथ प्याज खरीद ली। दोनों ने मिलकर कुछ ही घंटों के भीतर ही पूरी प्याज बेच डाली।
यह भी पढ़ें :
सूर्य ग्रहण : जाने क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव
पुलिस ने बताया कि अजय जाटव और जीतू वाल्मीकि नाम के दो युवक शहर के एक गोदाम में घुस गए। इन दोनों ने जमकर लहसुन और प्याज चुराए। बताया गया कि प्याज के 50 किलोग्राम की 12 बोरियां और लहसुन की दो बोरियां चोरी हुई हैं। मंगलवार को दोनों युवकों को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से इन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें :
फराह खान, रवीना टंडन, भारती सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने पर FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने प्याज चुराने और बेच डालने की बात स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने कहा है कि वे प्याज के बढ़ते दाम से इतना परेशान हो गए थे इसलिए उन्होंने चोरी की।
यह भी पढ़ें :
सर्दियों में कैसे बनाये गाजर की खीर
Comments are closed.