मप्र : भोपाल गैस त्रासदी को हुए 35 साल, पीड़ित परिवारों का पीएम मोदी से सवाल – किस तरफ हैं आप ?

भोपाल (एजेंसी). आज से ठीक 34 साल पहले 2 और 3 दिसम्बर की दरमियानी रात पूरी दुनिया के औद्योगिक इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना यानि भोपाल गैस त्रासदी घटी। इस घटना ने भोपाल का इतिहास कुछ इस कदर लिख दिया कि उसमें केवल दुख और दर्द ही नजर आता है। इस त्रासदी में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई तो लाखों लोग इस त्रासदी के परिणामों को आज भी झेल रहे हैं।

इस त्रासदी में अपने पिता, मां, बहन, भाई को खोने वाले पीड़ितों के परिजन अभी भी इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। 35वीं वर्षगाठ पर पीड़ितों ने यूनियन कार्बाइड कीटनाशक संयंत्र के पास मानव श्रृंखला बनाकर न्याय की मांग के साथ स्वतंत्र और विशेष चिकित्सा देखभाल की गुहार लगाई। हाथ में पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री से पूछा कि आप किस तरफ है। इस मानव श्रृंखला में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे थे। तीन दशक से ज्यादा लंबे संघर्ष के बावजूद पीड़ितों को आज भी इंसाफ नहीं मिल सका है। सरकारें बदलती रही, अदालतों में सुनवाई चलती रही पर न्याय के लिये संघर्ष अब भी जारी है।

Related Articles