मध्य प्रदेश : सुप्रीम कोर्ट ने कल फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया, कांग्रेस को झटका

नई दिल्ली (एजेंसी). मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रहे सियासी उठापठक में कांग्रेस (C0ngress) को बड़ा झटका लगा हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस विषय पर बड़ा फैसला सुनते हुए कल ही विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया हैं.कल शाम 5 बजे तक होगा फ्लोर टेस्ट.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : रायपुर के समता चौबे कालोनी, गुढ़ियारी की सभी दुकाने बंद, देखें आदेश

समाचार एजेंसी ANI के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट ने कहा है की विधयाक यदि विधानसभा में आना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश और कर्नाटक के DGP उन्हें सुरक्षा प्रदान करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कल मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र फिर से बुलाया जाए. अदालत ने कहा कि कमलनाथ सरकार कल शाम 5 बजे तक बहुमत हासिल करे. सुप्रीम कोर्ट ने सदन की कार्यवाही का वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है.सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए.  16 विधायकों पर विधानसभा में आने का कोई दबाव नहीं होगा. अदालत ने कहा कि कर्नाटक और मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. 

यह भी पढ़ें :-

रणबीर कपूर की इस गलती की वजह से टूट गया आलिया के साथ उनका रिश्ता? जानें सच

Related Articles