मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाजपा पर लगे कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के आरोपों को बेबुनियाद बताया

नई दिल्ली (एजेंसी)। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए को कहा – “कांग्रेस अपने राजनीतिक दिवालियापन पर है। उनसे पार्टी संभल नहीं रही है और उनके विधायकों को वहां उनका भविष्य नजर नहीं आता इसलिये लोग पार्टी छोड़ रहे हैं और कांग्रेस हमें जिम्मेदार बता रही है।”

राज्यसभा में बजट पर चर्चा शुरु होने पर कांग्रेस के सदस्यों ने बीजेपी पर कर्नाटक और गोवा में उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाते हुये हंगामा किया। जावड़ेकर ने संसद भवन परिसर में इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस में मची भगदड़ के लिये कांग्रेस स्वयं जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, “इनकी पार्टी का पिछले 40 दिन से कोई अध्यक्ष नहीं है, इसके लिये बीजेपी कैसे जिम्मेदार है। कांग्रेस नेतृत्व का अपने नेताओं से कोई संवाद नहीं है, इसलिये पार्टी बिखर रही है।”

जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी को कोसने से कांग्रेस की स्थिति नहीं सुधरेगी, उन्हें आत्मावलोकन करने की जरूरत है। उन्होंने उच्च सदन की बैठक निरंतर बाधित करने के लिये कांग्रेस की भर्त्सना करते हुये कहा कि कांग्रेस को अपनी नकारात्मक सोच बदलनी चाहिये। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा संसद भवन परिसर में धरना देकर केन्द्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाने के जवाब में जावड़ेकर ने कहा, “केन्द्र सरकार या बीजेपी कुछ नहीं कर रही है, आपसे (सोनिया, राहुल) पार्टी संभल नहीं रही है, इसमें बीजेपी का क्या दोष है।”

Related Articles