भिलाई: केनाल लिंकिंग रोड का काम सुस्त, अधूरे निर्माण से परेशानी

भिलाई (एजेंसी)। राजधानी रायपुर में स्काई वॉक की तरह ही भिलाई में 27 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बन रहे केनाल लिंकिंग रोड की उपयोगिता पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में इसका निर्माण बहुत तेजी से हो रहा था, लेकिन अब इसकी रफ्तार बहुत सुस्त हो गई है।

इसका नुकसान खुर्सीपार क्षेत्र की 30 हज़ार की आबादी को उठाना पड़ रहा है। नाले की गंदगी, अधूरा पड़ा मलबा, सड़क किनारे टूटे पाइपलाइन और धूल से लोग परेशान हैं। अप्रैल 2018 में केनाल रोड बनाने का काम शुरू हुआ था। 3 किलोमीटर लंबी और 14 मीटर चौड़ी सड़क को बनाने के लिए कई लोगों को अपना आशियाना तोड़ना पड़ा, लेकिन ढाई सौ घरों को ही विस्थापित किया गया।

रहवासियों और महापौर के विरोध के बाद भी काम चलता रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलते ही काम ठप हो चुका है। भिलाई नगर निगम के आयुक्त ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। वहीं भिलाई के महापौर और विधायक देवेंद्र यादव अब नए सिरे से काम करने की बात कर रहे हैं।

Related Articles