भिलाई (एजेंसी)। इस्पात संयंत्र में भीषण आगजनी की घटना हुई है। संयंत्र में CCD 1 विभाग में इस समय भीषण आग लगी हुई है। फायर ब्रिगेड की 8-10 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। दमकलकर्मी आग बुझाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। हालांकि गर्मी और हवा होने की वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तारकोल में लगी आग को बुझाने में खासी मशक्कत दमकल विभाग को करनी पड़ रही है।
संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक तारकोल नेपथलीन यार्ड में ये भीषण आग धधकी है।