भारत में कोरोना वायरस : पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 9971 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 6929 लोगों की मौत

नई दिल्ली (एजेंसी). भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) के मामले दिन पर दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 9971 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा है. वहीं पिछले एक दिन में 287 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा करीब सात हजार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक दो लाख 46 हजार 628 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 6929 लोगों की मौत हो चुकी है. एक लाख 19 हजार 293 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं कुल सक्रीय मामले एक लाख बीस हजार चार सौ छह हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : मैदानों को छोटा करने का मामला पहुंचा मुख्यमंत्री के पास, नहीं होगा धरना, प्रदर्शन

भारत में कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर 48.20% है. आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता को और बढ़ा दिया है. सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 520 हो गयी है और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 222 (कुल 742) हो गयी है. अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 45 लाख 24 हजार 317 है.

यह भी पढ़ें :

भारत और चीन सीमा विवाद, बैठक में भारत की दो टुक, अप्रेल 2020 ही स्थिति बहाल हो

Related Articles