भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना, 5 टी20, 3 वन-डे, 2 टेस्ट मैच खेलेगी

नई दिल्ली (एजेंसी). भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2020 की शुरुआत लगातार दो घरेलू सीरीज में जीत दर्ज कर की है। विराट की अगुवाई में टीम ने पहले श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराया और फिर मजबूत ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से जहां भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है वहीं टीम के खिलाड़ी भी लय में हैं। हालांकि साल के पहले कठिन विदेशी दौरे के लिए भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसीलिए पूरी तैयारी के साथ न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है। अभी फिलहाल भारतीय टीम को शुरुआत में पांच टी-20 मुकाबले खेलने हैं जिसके लिए टीम का चयन पहले ही हो चुका है। इसके बाद वनडे और टेस्ट टीम का चयन होगा जिसमें नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। टीम के लिए हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, ऋषभ पंत के साथ इशांत शर्मा की चोट भी चिंता का विषय बनी हुई है।

भारतीय टीम अर्से बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है जहां वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कीवी टीम से भिड़ेगी। डेढ़ महीने के इस लंबे दौरे पर वो यहां पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी।

पहला टी20 – 24 जनवरी, इडेन पार्क, ऑकलैंड
दूसरा टी20 – 26 जनवरी, इडेन पार्क, ऑकलैंड
तीसरा टी20 – 29 जनवरी, सेडन पार्क, हेमिल्टन
चौथा टी20 – 31 जनवरी, वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन
पांचवा टी20 – 2 फरवरी, बे ओवल, माउंटगनुई

पहला वन-डे – 5 फरवरी, सेडन पार्क, हेमिल्टन
दूसरा वन-डे – 8 फरवरी, इडेन पार्क, ऑकलैंड
तीसरा वन-डे – 11 फरवरी, बे ओवल, माउंटगनुई

अभ्यास टेस्ट – 14-16 फरवरी, सेडन पार्क, हेमिल्टन
पहला टेस्ट – 21-25 फरवरी, बेसिन रिज़र्व, वेलिंग्टन
दूसरा टेस्ट – 29 फरवरी – 4 मार्च, हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च

भारतीय टी20 टीम – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

Related Articles