भाजपा ने भेदे कांग्रेस किले, कई राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रचंड मोदी लहर 17 वीं लोकसभा में एक बार फिर देशभर में दिखाई दी। पहली बार ऐसा हुआ जब कोई गैर कांग्रेसी सरकार बहुमत के साथ सत्ता में लौट आई। 2014 के मुकाबके बीजेपी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2014 में 282 सीटें पाने वाली बीजेपी तीन सौ का आंकड़ा पार कर गई। एनडीए का आंकड़ा 355 तक पहुंचा। कांग्रेस का 17 राज्यों में सूपड़ा साफ़ हो गया। 10 राज्यों में तो बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया।

गुजरात: नरेंद्र मोदी का जादू गुजरात में साफ़ दिखाई दिया। बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया। यहां 26 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।

राजस्थान में भी कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई। यहां बीजेपी को 25 सीटें मिलीं।

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 4 सीटें जीतीं यहां भी कांग्रेस जीरो पर आउट हो गई।

उत्तराखंड की पांचो सीटों पर बीजेपी का कब्ज़ा। कांग्रेस को नहीं मिली एक भी सीट।

अरुणाचल प्रदेश में भी कांग्रेस को जीरो मिला। यहां बीजेपी ने दो सीट जीती।

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का जादू वैसे तो पूरे देश भर में दिखाई दिया, लेकिन दिल्ली में जिस ताकत के साथ बीजेपी जीत दर्ज की उसने सबको हैरान कर दिया। दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

चंडीगढ़ की लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।

बीजेपी ने त्रिपुरा की 2 लोकसभा सीटों पर भी कब्ज़ा किया।

दमन दीव की एकलौती सीट को बीजेपी ने अपने नाम किया।

मणिपुर में पहली बार कमल खिला है। यहां कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। यहां एनपीएफ और बीजेपी ने एक-एक सीट हासिल की।

मिजोरम की एक मात्र सीट को कभी कांग्रेस के पास थी उसे बीजेपी के सहयोगी मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत लिया।

Related Articles