करतारपुर कॉरिडोर के शुभारम्भ पर किया आमंत्रित
नई दिल्ली (एजेंसी). देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) को पाकिस्तान (Pakistan) से बुलावा आया है. पाकिस्तान ने उन्हें करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के शुभारम्भ के अवसर पर आमंत्रित किया है.
यह भी पढ़ें :
आईएनएक्स मीडिया केस : कांग्रेस नेता चिदंबरम की जमानत याचिका ख़ारिज
उल्लेखनीय हैं कि कश्मीर में धारा 370 (Artical 370) के प्रावधानों को हटाने के बाद पकिस्तान से भारत के संबंध तनावपूर्ण बने हुए है. विगत दिनों में कई बार पाकिस्तान के ओर से युद्ध और परमाणु हमले के बारे में कई बार कहा गया है. पकिस्तान इस बात को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार उठाने का प्रयास कर रहा हैं. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भी अपना पक्ष रखा हैं और 370 को हटाने के तरीके पर सवाल उठाये हैं. इन परिस्थितियों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान की तरफ से आमंत्रित किया गया हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इसे स्वीकार करते हैं की नहीं ये देखना महत्तवपूर्ण होगा.