नई दिल्ली (एजेंसी)। धौरहरा से भाजपा सांसद रेखा वर्मा ने एक सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया और उसे धमकी देते हुए कहा कि, सुधर जाओ वरना मरवा दूंगी। सिपाही ने इस मामले में थाने में तहरीर दी है। वह रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ गया है। सिपाही का कहना है कि अगर रिपोर्ट दर्ज न हुई तो आत्मदाह कर लूंगा। मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। धौरहरा सांसद रेखा वर्मा का रविवार की शाम मोहम्मदी में सम्मान समारोह था। रात करीब 11 बजे वह लौट रहीं थीं। आरोप है कि सांसद ने स्कार्ट के चालक सिपाही श्याम सिंह को थप्पड़ मार दिया। साथ ही जान से मरवा डालने की धमकी भी दी। सिपाही श्याम सिंह ने सोमवार को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में बताया कि स्कार्ट करते समय मोहम्मदी के बार्डर पर सांसद को अभिवादन करके अनुमति लेने के बाद लोग लौट रहे थे। तभी सांसद रेखा वर्मा ने साथी सिपाही पंकज राजपूत को फोन करके गाड़ी घुमाकर लाने को कहा।
इस पर वह लोग गाड़ी घुमा ही रहे थे कि सांसद अपनी कार से वापस आ गईं और सिपाही श्याम सिंह को बुलाया। आरोप है कि उसे थप्पड़ मारते हुए कहा कि ज्यादा नेता बनते हो। सुधर जाओ, वरना जान से मरवा दूंगी। इधर कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पुलिस अफसर मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। सांसद रेखा वर्मा का कहना है कि सिपाही नशे की हालत में था, इसलिए उसे समझाया था कि ड्यूटी के दौरान अब कभी नशे में मत दिख जाना वरना नपते देर नहीं लगेगी। सांसद का यह भी कहना है कि मोहम्मदी कोतवाली अवैध खनन आदि के धंंधों में लिप्त है, जिस पर वह लगाम लगाना चाहती हैं, इसलिए पुलिस उनके खिलाफ तानाबाना बुन रही है।