विश्व कप 2019: टीम से बाहर होने पर रो पड़े शहज़ाद, बोर्ड पर लगाए इल्ज़ाम

नई दिल्ली (एजेंसी)। अफगान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद शहजाद ने मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप से खुद को बाहर किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। शहजाद ने (ACB) अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर फिट होने के बावजूद खुद को बाहर किए जाने का आरोप लगाया है। वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने से दुखी शहजाद रोने लगे।

बता दें कि शहजाद को घुटने की चोट के कारण अनफिट घोषित किया गया था। पाकिस्‍तान के खिलाफ अभ्‍यास मैच के दौरान शहजाद घुटने में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे। इसके बाद उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ मैच भी खेले थे। लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उन्‍हें बाहर होना पड़ा।

शहजाद की जगह विकेटकीपर बल्‍लेबाज इकरम अली खील को अफगानिस्‍तान टीम में शामिल किया गया है। शहजाद ने कहा, ‘मैं नेट्स में प्रैक्टिस कर रहा था तभी टीम मैनेजर ने मुझे बुलाया और कहा कि मैं अनफिट हूं और मुझे वापस अफगानिस्‍तान जाना पड़ेगा।’

शहजाद ने कहा कि ‘मेरे घुटने में पुरानी चोट थी, जिससे उबर रहा था। फिजियो ने मुझसे कहा था कि यदि मैं थोड़ा आराम करता हूं तो ठीक हो जाऊंगा और अचानक से मुझे बाहर कर दिया गया।’

बता दें कि शहजाद अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। एक बार शहजाद ने कहा था कि ‘भले ही हर कोई विराट कोहली की तरह नहीं हो सकता है। लेकिन जितना लंबा छक्का वो (कोहली) मारते हैं, मैं उनसे ज्यादा लंबा छक्का मार सकता हूं, उनकी तरह इतनी डाइट करने की क्या जरूरत है।’

Related Articles