नई दिल्ली(एजेंसी) : बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन {BSUSC} ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. वे पात्र भारतीय नागरिक जो इन पदों पर नौकरी करने के इच्छा रखते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2020 (शाम 5 बजे तक) है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों को भरा जाना है.
रिक्तियों की कुल संख्या – 4638 पद
विषयवार पदों का विवरण
इंग्लिश – 253
उर्दू – 100
ज्योग्राफी – 142
पॉलिटिकल साइंस – 280
इकोनॉमिक्स – 268
फिलॉसफी – 135
साइकोलॉजी – 424
सोशियोलॉजी – 108
एनवायर्नमेंटल साइंस – 104
कॉमर्स – 112
इलेक्ट्रॉनिक्स – 12
पाली – 22
प्राकृत – 10
नेपाली – 01
भोजपुरी – 02
रशियन – 04
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन – 02
साहित्य – 31
व्याकरण – 36
ज्योतिश – 17
कर्म कांड – 05
धर्म शास्त्र – 09
पुराण – 03
स्टैटिस्टिक्स – 17
एजुकेशन – 10
बायो केमिस्ट्री – 05
संस्कृत – 76
हिंदी – 292
हिस्ट्री – 316
एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री – 55
होम साइंस – 83
केमिस्ट्री – 332
बॉटनी – 333
मैथ्स – 261
जूलॉजी – 285
फीजिक्स – 300
अरेबिक – 02
पर्शियन – 14
मैथिली – 43
पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन – 18
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – 12
रूरल इकोनॉमिक्स – 08
जिक – 23
बांग्ला – 28
दर्शन – 09
आंबेडकर थॉट – 04
एंथ्रोपोलॉजी – 05
जियोलॉजी – 05
गांधियन थॉट – 02
लॉ – 15
अंगिका – 04
रूरल स्टडी – 01
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख- 23 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 2 नवंबर 2020 को शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्टर्ड /स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय पहुँचने की अंतिम तिथि – 24 नवंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा {सीबीटी} और एडमिट कार्ड की तिथि – बाद में जारी की जायेगी
शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ परास्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए, इसके साथ उम्मीदवार को यूजीसी नेट/ SLET/ SET क्वालीफाई होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता से संबंधित डिटेल्स जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.
आयु सीमा
आवेदक की अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों केलिए सरकार के नियमानुसार छूट दी जायेगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2020 को की जायेगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य कैंडिडेट्स के लिए – 300 रूपये
बिहार राज्य के एससी / एसटी एवं सभी वर्ग की माहिला कैंडिडेट्स के लिए – 75 रूपये.
विकलांग कैंडिडेट्स के लिए – 75 रूपये
नोट: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ में किया जाना है.
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें: इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन बीएसयूएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किया जाना है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2020 है. ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट से भेजें. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट कार्यालय पहुँचने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है.