बजट से पहले शेयर बाज़ार में खुशनुमा माहौल, सेंसेक्स 40,000 के पार

नई दिल्ली (एजेंसी)। आज देश का बजट पेश होने जा रहा है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन और बजट से पहले अच्छी तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है और ये 40,000 के पार हो गया है।

बाजार की शुरुआत में ही तेजी देखी गई और सेंसेक्स 119.15 अंकों की उछाल के साथ 40,027.21 पर खुला और सेंसेक्स में इस समय 110.14 अंकों की तेजी के बाद 0.28 फीसदी का उछाल है, और ये 40,018.20 पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर 32.10 अंकों की तेजी देखी जा रही है और ये 0.27 फीसदी बढ़कर 11,978.85 पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles