बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, जल्द आ सकती हैं, फाइजर ने किया सफल ट्रायल का दावा

वॉशिंगटन (एजेंसी). बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine for child) : कोरोना की तीसरी लहर  की आशंका के बीच बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आ सकती है. फाइजर (Pfizer) ने 5 से 11 साल के बच्चों पर सफल ट्रायल का दावा किया है. संभावना है कि इंमरजेंसी इस्तेमाल का अप्रूवल मिलने के बाद ये वैक्सीन बच्चों को दी सकेगी.

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine for child) पर फाइजर (Pfizer) ने सोमवार को कहा कि कोरोना का उसका टीका पांच से 11 साल के बच्चों पर भी प्रभावी है. कंपनी इस संबंध में अमेरिका से अप्रूवल लेने का प्रयास करेगी. फाइजर का यह कदम बच्चों के टीकाकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है. फाइजर और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीका 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए पहले से उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें :    

सितंबर माह के अंत कर ले ये 6 काम, नहीं तो हो सकते हैं परेशान

अब महामारी के प्रकोप के बीच स्कूल खुलने के कारण बच्चों का टीकाकरण ज्यादा जरूरी हो गया है क्योंकि बच्चों में डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है जो खतरनाक है. प्राइमरी स्कूल जाने वाले बच्चों पर फाइजर ने बेहद कम मात्रा के साथ टीके की खुराक का परीक्षण किया. यह मात्रा सामान्य खुराक के मुकाबले महज एक तिहाई है. फाइजर (Pfizer) के सीनियर वीपी डॉक्टर बिल ग्रुबर ने बताया कि इस टीके की दूसरी खुराक के बाद पांच से 11 साल के बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने वाले एंटीबॉडी उतनी ही मजबूत अवस्था में थे जैसे कि वे किशारों और युवाओं में मिलते हैं.

डॉक्टर बिल ग्रुबर ने कहा कि बच्चों को दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine for child) की खुराक सुरक्षित साबित हुई है, उनमें भी वही सामान्य बुखार, हाथ में दर्द जैसे प्रभाव देखने को मिल रहे हैं जो किशोरों में दिख रहे हैं. पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ ग्रुबर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम सही जगह पहुंचे हैं.’ ग्रुबर ने कहा कि कंपनी पांच से 11 साल के बच्चों में आपात स्थिति में टीके के उपयोग के लिए इस महीने के अंत तक ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ को आवेदन देगी. कंपनी टीके के उपयोग के लिए यूरोपीय और ब्रिटिश अथॉरिटी को भी आवेदन देगी.

यह भी पढ़ें :

मॉनसून में सेहत : जाने कैसे रखें ख्याल, क्या करें, क्या ना करें

Related Articles

Comments are closed.