बॉलीवुड के सितारों ने घर बैठे बनाई कोरोना वायरस के खिलाफ शॉर्ट फिल्म, कहा- ‘घर में रहो, सुरक्षित रहो’

नई दिल्ली(एजेंसी). कोरोना वायरस पर बॉलीवुड (Bollywood On Covid-19) पूरे विश्व में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में इसका बड़ा असर देश में भी देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है तो वहीं बॉलीवुड भी कोरोना के खिलाफ मैदान में उतर गया है। आर्थिक सहायता के साथ ही साथ सितारे अपने फैंस को घर पर रहने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। इस बीच सिनेमा के सितारों की एक शॉर्ट फिल्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक सिनेमा के सितारों की शॉर्ट फिल्म वायरल हो रही है। इस शॉर्ट फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ, तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत, मलयालम सिनेमा के मोहनलाल और ममूटी, तेलुगु सिनेमा के चिरंजीवी, कन्नड़ सिनेमा के शिवा राजकुमार, बंगाली सिनेमा से प्रोसेनजीत चटर्जी, मराठी सिनेमा से कुलकर्णी नजर आ रहे हैं।

यह भी देखें :-

सनी लियोन का बोल्ड फोटो शूट सोशल मीडिया में मचा रहा धूम, देखें फोटो

बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस शॉर्ट फिल्म की करें तो वीडियो की शुरुआत में अमिताभ अपना काला चश्मा ढूंढ़ते नजर आते हैं। वह अपना काला चश्मा घर में तलाश करते हैं जो कि उन्हें मिलता नहीं। तभी दलजीत दोसांझ कहते हैं कि शहंशाह चिल्लाते रहेंगे और उनकी कोई सुनेगा ही नहीं। फिर वह सोते हुए रणबीर कपूर को जगाते हैं। शॉर्ट फिल्म में ऐसे ही सब अमिताभ का चश्मा ढूढ़ते नजर आते हैं। शॉर्ट फिल्म में आप आगे देख सकते हैं कि अंत में चश्मा आलिया भट्ट के पास मिलता है और उस चश्मे को बाकी सितारों के साथ ही प्रियंका चोपड़ा की मदद से वो बिग बी को देती हैं। वह पूछती हैं कि अभी अपको काला चश्मा क्यों चाहिए। इस पर वह बोलते हैं कि दरअसल, मुझे ये चाहिए ही नहीं अभी। इधर-उधर पढ़ा रहेगा तो फिर खो जाएगा। चार मिनट 35 सेकेंड की इस शॉर्ट फिल्म  की खासियत है कि इसे सभी सितारों ने अपने घर पर रहकर ही बनाया है।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया फोन, सोनिया गांधी ने दिए 5 सुझाव, पढ़ें क्या ?

वीडियो के अंत में अमिताभ दर्शकों से कहते हैं, ‘हम सभी ने मिलकर यह फिल्म बनाई, लेकिन हममें से कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकला। हर कलाकार ने अपने घर में अपने-अपने हिस्से की शूटिंग की। घर से कोई बाहर नहीं निकला। आप भी कृपया घर के अंदर रहें। इस खतरनाक कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने का यही एकमात्र तरीका है। घर में रहो, सुरक्षित रहो।’

यह भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में हरियालीः सेंसेक्स 30 हजार के ऊपर, निफ्टी 8800 के पास जाकर हुआ बंद

वहीं वीडियो में अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं, ‘इस फिल्म को बनाने का एक और कारण है। भारतीय फिल्म उद्योग एक है, हम सभी एक परिवार हैं। लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है जो हमारा समर्थन करता है और हमारे साथ काम करता है, और वह हैं हमारे वर्कर्स और दैनिक वेतन भोगी, जो लॉकडाउन के कारण बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। हम सभी एक साथ आए हैं और फंड जुटाने के लिए प्रायोजकों और टीवी चैनल के साथ मिलकर काम किया है। इससे जितना भी फंड इक्ट्ठा होगा हर उनको देंगे ताकि उन्हें इन कठिन समय में कुछ राहत मिल सके।’

यह भी पढ़ें :-

IPL रद्द होने के बाद, नुकसान की भरपाई के लिए क्या BCCI एक नया टूर्नामेंट शुरू कर सकती है?

Related Articles

Comments are closed.