भारत में कोरोना वायरस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से कल 3 बजे करेंगे चर्चा

नई दिल्ली (एजेंसी). भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संकट को लेकर फिर सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. पीएमओ इंडिया के अधिकृत ट्विटर हेंडल से इस आशय की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

भारत में कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें, देखें राज्यवार आंकडें, अब तक 19,358 हुए ठीक

उल्लेखनीय हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसके पूर्व भी भारत के प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के वजह से जारी लॉकडाउन (Lockdown In India) के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से ये उनकी 5 वीं चर्चा होगी.  कल होने वाली चर्चा में लॉकडाउन 3 के हालत पर चर्चा होने की संभावना हैं. इस दौरान वे मुख्यमंत्रियों से प्रदेश में अन्य व्यापारिक गतिविधियों को प्रारंभ करने पर चर्चा कर सकते हैं. चर्चा का एक विषय लॉकडाउन के वर्तमान हालत और इसे जारी रखना या छुट देना भी हो सकता हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 6 और मरीज हुए ठीक, 10 का इलाज जारी

यह भी पढ़ें :

एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस पॉजिटिव, कार्गो विमान लेकर गए थे चीन

Related Articles

Comments are closed.