16 साल में सबसे सस्ता हुआ कच्चा तेल, नहीं बदले पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्ली (एजेंसी)  : गुरुवार को लगातार तीसरे दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल व डीजल के लिए बुधवार वाली कीमत ही चुकानी होगी। आइए जानते हैं आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार देश में ग्राहकों को एक लीटर तेल कितने रुपये में मिल जाएगा। घटती मांग को देखते हुए कच्चा तेल लगातार गिरावट का नया रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को क्रूड के दाम 16 साल के रिकॉर्ड लो पर पहुंच गए थे। कोरोना वायरस के चलते इसकी मांग घट गई है और यह करीब 10 फीसदी फिसल गया है। गोल्डमैन ने कहा, ‘तेल की मांग में बड़ी गिरावट आई है। दूसरी तिमाही में ब्रेंट क्रूड की कीमत गिरकर 20 डॉलर पर आ सकती है।’

यह भी पढ़ें :-

रणबीर कपूर की इस गलती की वजह से टूट गया आलिया के साथ उनका रिश्ता? जानें सच

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, आज दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 69.59, 72.29, 75.30 और 72.28 रुपये है। डीजल की बात करें, तो दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में इसका दाम क्रमश: 62.29, 64.62, 65.21 और 65.71 रुपये है। बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें :-

निर्भया केस : क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

14 मार्च को सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में तीन रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला सड़क उपकर भी एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। इस फैसले से अर्थव्यवस्था में आई कमजोरी से जूझ रही सरकार को अतिरिक्त धन जुटाने में मदद मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार, एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से सरकार सालाना 39,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त कमा पाएगी।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : रायपुर के समता चौबे कालोनी, गुढ़ियारी की सभी दुकाने बंद, देखें आदेश

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

यह भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश : सुप्रीम कोर्ट ने कल फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया, कांग्रेस को झटका

Related Articles