श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर हुए अभी तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं। इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान उन्होंने जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। इस दौरान वहां वीर जवान अमर रहे के नारे भी लगे। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा।
इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के अफसर भी मौजूद रहे।