नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी सफलता के बाद अपने ट्विटर हैंडल से चौकीदार शब्द हटा लिया है। इससे पहले कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी समेत कैबिनेट के तमाम मंत्रियों ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था।
कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में लगातार चौकीदार चोर का नारा दे रही थी, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को अपने ट्विटर हैंडर पर नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया था, जिसे प्रधानमंत्री ने आज हटा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी चुनावी सभाओं में खुद को देश का चौकीदार बताते आए हैं और देश की सुरक्षा से लेकर भ्रष्टाचारा, आतंकवाद से देश को बचाने के लिए चौकीदारी करने की बात करते आए हैं।