नई दिल्ली (एजेंसी). एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर के साथ पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन की है जहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था.
दरअसल, रेडियो प्रजेंटर एलीसन मिशेल ने मैच की कॉमेंट्री के दौरान एक कहानी साझा की. मिशेल ने बताया कि पाकिस्तान के यासिर शाह, शाहीन आफरीदी और नसीम शाह के साथ कुछ खिलाड़ियों से एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी का किराया नहीं लिया. ड्राइवर ने खुद को क्रिकेट प्रेमी बताया. इससे खुश को होकर खिलाड़ियों ने उस ड्राइवर को डिनर के लिए इनवाइट किया और ड्राइवर ने भी इन्विटेशन कबूल करते हुए साथ डिनर भी किया.
ये कहानी एलीसन मिशेल ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज को मैच में कॉमेंट्री के दौरान बताई. उन्होंने कहा, मैं उस ड्राइवर से मिली तो उन्होंने मुझे ये पूरी कहानी बताई और साथ ही अपने मोबाइल में वो फोटो भी दिखाई जिसमें भारतीय टैक्सी ड्राइवर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं. टैक्सी ड्राइवर उन खिलाड़ियों को एक भारतीय रेस्टोरेंट ले गए जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मिलकर खाना खाया.
भारतीय ड्राइवर की पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों के इस कदम को लोगों की खूब सराहना मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में पारी और 5 रन से हराया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस ने शानदार 154 रन बनाए जिसके आधार पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.