महाराष्ट्र : विधानसभा सचिवालय ने प्रोटेम स्पीकर के लिए भेजी 17 नामों की सूची

नई दिल्ली (एजेंसी). पिछले एक महीने से महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 27 नवंबर (कल) की शाम पांच बजे तक प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति हो और उसके ठीक बाद फ्लोर टेस्ट कराया जाए. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद विधान सभा सचिवालय ने राज्यपाल को प्रोटेम स्पीकर के लिए 17 विधायकों के नाम भेज हैं.

सचिवालय ने जो नाम भेजे हैं उनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे का भी नाम है. कालिदास कोलम्बकर का नाम भी चर्चा में है. वह 8वीं बार विधायक चुने गए हैं.

इन नेताओं के भी नाम हैं शामिल

बाला साहेब थोराट – कांग्रेस
दिलीप वलसे पाटिल – एनसीपी
बब्बन राव पाचपुते – बीजेपी
जयंत पाटिल – एनसीपी
राधा कृष्ण विखे पाटिल – बीजेपी
छगन भुजबल – एनसीपी
केसी पाडवी – बीजेपी
काली दास कोलंबकर – बीजेपी
सुधीर मुंगटीवार – बीजेपी
विजय गावित – बीजेपी
गिरीश महाजन – बीजेपी

Related Articles