पहलवान महावीर फोगट और बबिता फोगट भाजपा में शामिल हुए

नई दिल्ली (एजेंसी)। विधानसभा चुनाव 2019 से पहले दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि महावीर फोगाट और उनकी बेटी बबीता फोगाट भाजपा में शामिल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में भाजपा का दामन थामा। हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जेन ने दोनों को पार्टी ज्वॉइन कराई। इससे पहले महावीर फोगाट दुष्यंत चौटाला को समर्थन देते हुए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हुए थे। पार्टी में उन्हें खेल विंग का प्रधान भी बनाया गया था, लेकिन अब उनका भाजपा में जाना जेजेपी के लिए बड़ा झटका है।

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की खेलकूद इकाई के प्रमुख महावीर फोगाट पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) में विभाजन के बाद हिसार के सासंद दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल जननायक जनता पार्टी बनायी थी। महावीर फोगाट और बबीता फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले बीजेपी से जुड़ रहे हैं।

दोनों खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू और हरियाणा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बडाला की उपस्थिति में शामिल हुए। बबीता फोगाट एवं महावीर फोगाट का पार्टी में स्वागत करते हुए रिजिजू ने कहा कि बबीता ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते और देश का नाम रौशन किया है। रिजिजू ने कहा कि उनके पिता भी अनुकरणीय हैं जिन्होंने अपनी पुत्रियों को कोचिंग दी और उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाया।

Related Articles