पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा ढहा

कलकत्ता (एजेंसी). पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत के एक हिस्से के ढह जाने की ख़बर है. मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बर्धमान अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दो लोगों को इलाज के लिए लाया गया है, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ शहर का संग्राम : बिलासपुर और जगदलपुर में भी कांग्रेस के महापौर

अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने और उन लोगों की तलाश के लिए काम जारी है जो उसके नीचे फंसे हो सकते हैं. पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बर्द्धमान में स्टेशन इमारत का एक हिस्सा रात आठ बजकर 10 मिनट पर धराशायी हो गया.”

यह भी पढ़ें :

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से

एक अधिकारी ने कहा कि इमारत कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. पैसेंजर के आने जाने के लिए अलग रास्ता खोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें :

इरफ़ान पठान ने लिया क्रिकेट से संन्यास

बता दें कि बर्धमान एक बड़ा रेलवे स्टेशन है. हावड़ा मेन लाइन से सीधे जुड़े होने की वजह से शाम के वक्त ऑफिस आने जाने वाले कर्मचारियों की आवाजाही ज्यादा रहती है.

यह भी पढ़ें :

अमेरिका ने कैसे मारा ताकतवर फौजी जनरल कासिम सुलेमानी को, पढ़ें पूरी खबर

Related Articles