पटना: कपड़ा व्यापारी ने पत्नी-बच्चे के बाद खुद को मारी गोली

पटना (एजेंसी)। बिहार की राजधानी पटना में एक ही परिवार के तीन लोगों के मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुद्धनगर थाना क्षेत्र के एक घर में पति, पत्नी और बेटी तीनों लोगों की लाश मिलने से पुलिस भी सकते में है। मामला किदवईपुरी के मकान नंबर 46 का है जहां निशांत (37) पत्नी अल्का सर्राफ (35) और दो बच्चों अनन्या (9) व इशान (4) के साथ रहते थे। सोमवार रात तक सब सामान्य था, लेकिन सुबह जब काफी देर तक घर का कोई व्यक्ति नहीं उठा तो पड़ोस के लोगों को शक हुआ। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर बेड रूम में निशांत, उनकी पत्नी और बेटी के शव पड़े थे। बताया जा रहा है कि निशांत ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार कर जान दे दी।

पुलिस के अनुसार मामला पारिवारिक विवाद के किसी मुद्दे से जुडा़ हुआ है। घटना के दौरान मृत व्यक्ति का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। निशांत सर्राफ पटना के बड़े कारोबारी बताए जाते हैं। हाल में ही खेतान मार्केट में उन्होंने कपड़े की बड़ी दुकान खोली है, जिसके लॉन्चिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल आई थीं। बताया जा रहा है कि उनका पूरा परिवार चार दिन पहले ही गर्मी की छुट्टियां मना कर वापस लौटा था। उसके बाद अचानक यह घटना घट गई। मामले की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक, पटना की एसएसपी गरिमा मलिक, पुलिस अधीक्षक (नगर) प्राणतोष कुमार दास, सिटी एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है और फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीम इसकी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि निशांत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ही इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं और इसके लिए कोई अन्य दोषी नहीं है।

Related Articles