निर्भया के दोषियों की फांसी पर सुनवाई जारी, पटियाला हाउस कोर्ट में जल्द आएगा फैसला

नई दिल्ली (एजेंसी). निर्भया मामले की सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में शुरू हो गई है. सुनवाई के दौरान निर्भया की मां के वकील ने कहा कि किसी दोषी की कोई याचिका कहीं लंबित नहीं है. डेथ वारंट जारी करना चाहिए. आज सुनवाई के दौरान अगर अदालत को लगता है की यह दोषी सिर्फ वक्त जाया करने के लिए इस तरीके की बातें कर रहे हैं तो अदालत दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर सकती है.

यह भी पढ़ें :

छग : JNU हिंसा पर बोले मुख्यमंत्री – छात्रों की आवाज दबाने हिंसा का सहारा ले रही सरकार

इन दोषियों की पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट जुलाई 2018 में ही खारिज कर चुका है और इनके पास क्यूरेटिव पिटीशन दायर करने के लिए डेढ़ साल का वक्त था लेकिन तब उन्होंने ऐसा नहीं किया.पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से चारों दोषियों को नोटिस जारी कर उनके पास मौजूद विकल्प पर उनका जवाब लेने को कहा था. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक दोषियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन को दिया अपने जवाब में क्यूरेटिव पिटिशन दायर करने के लिए मोहलत देने की बात की है.

यह भी पढ़ें :

हिंदू रक्षा दल ने ली JNU हिंसा की जिम्मेदारी, अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा देश विरोधी गतिविधियों का अंजाम यही होगा

बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को निर्भया की हत्या गैंगरेप के बाद कर दी गई थी. इस केस में सभी दोषियों को फांसी की सजा हो चुकी है. लेकिन अभी सभी गुनहगार तिहाड़ जेल में ही बंद हैं. और जिस तरह से कानूनी दांव पेंच चल रहा है उससे तो यही लगता है कि अब भी वक्त लगेगा.

यह भी पढ़ें :

क्या हैं ॐ ध्वनि के रहस्य और चमत्कार

Related Articles