नागरिकता कानून पर प्रदर्शन जारी, अलीगढ़ और मऊ में इंटरनेट बंद, धारा 144 जारी

नई दिल्ली (एजेंसी). नागरिकता कानून पर हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए यूपी के अलीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर बुधवार तक रोक लगा दी गई है. जामिया में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन की थी. थोड़ी देर पहले ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगाने की खबर आई थी. यूपी और पश्चिम बंगाल में सरकार को ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए अफवाहें फैलाई जा रही थीं.

यह भी पढ़ें :

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन, 2 जवान शहीद, सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब

यूपी के मऊ में पुलिस ने धारा 144 लगा दी है. साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. दरअसल कल यानि 16 दिसंबर को लोग नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने सड़क पर जमकर हिंसा की. एक तरफ गैस सिलेंडर की मदद से दक्षिण टोला पुलिस स्टेशन के अंदर आग लगा दी तो दूसरी सड़क पर पत्थरबाजी और आगजनी की. प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़-फोड़ भी की। पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की तो पुलिस पर पत्थरबाजी की गई.

यह भी पढ़ें :

साड़ी खरीदो, प्याज मुफ्त

Related Articles