नहीं मिलेगी रेल्वे स्टेशन में गूगल की मुफ्त वाई –फाई सेवा

गूगल 2020 तक बंद करेगा अपने स्टेशन प्रोग्राम

नई दिल्ली  (एजेंसी). टेक दिग्गज गूगल (Google) ने सोमवार को कहा कि उसने 2020 तक भारत (India) सहित पूरी दुनिया (World) में अपने ‘स्टेशन’ प्रोग्राम (Google Station) को बंद करने का फैसला किया है। गूगल का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में इंटरनेट और ऑनलाइन सेवा पहले की तुलना में अधिक आसान और सस्ती हो गई है।

यह भी पढ़ें :

प्रियंका गांधी के बहाने विरोधियों को साधने में लगे कमलनाथ, भूपेश

अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि वह मौजूदा साइटों से हटने के लिए अपने साझीदरों के साथ काम कर रही है, ताकि ये बाद में भी उपयोगी बनी रहें। गूगल ने 2015 में भारतीय रेल और रेल टेल के साथ मिलकर ‘स्टेशन’ प्रोग्राम शुरू किया था, ताकि 2020 के मध्य तक देश में 400 रेलवे स्टेशनों पर लोगों के लिए मुफ्त वाई -फाई सुविधा मुहैया कराई जा सके।

यह भी पढ़ें :

डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा : कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, जाने क्या है तैयारी

गूगल के वाइस प्रेजिडेंट (पेमेंट्स एंड नेक्स्ट बिलियन यूजर्स) ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘हमने तय संख्या को जून 2018 में ही पार कर लिया। सेनगुप्ता ने भारत का उदाहरण दिया, जहां मोबाइल डेटा पूरी दुनिया में सबसे सस्ता है। उन्होंने कहा, ‘इसीलिए हमने 2020 तक धीरे-धीरे स्टेशन प्रोग्राम को बंद करने का फैसला किया है।’

यह भी पढ़ें :

Women’s T20 World Cup : भारत अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा : हरमनप्रीत कौर

Related Articles

Comments are closed.