नहीं चलाना आता WhatsApp? तो जानें डाउनलोड करने से लेकर ग्रुप वीडियो कॉल तक पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली(एजेंसी): इस लॉकडाउन के बीच यंगस्टर्स व्हाट्सऐप पर वॉइस और वीडियो कॉल के जरिए अपने फ्रैंड्स और फैमिली के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन हमारे घर में या आस-पास ऐसे कई बुजुर्ग मिल जाएंगे जिन्हें व्हाट्सऐप चलाना नहीं आता है. आज हम उन्हें गाइड करेंगे कि कैसे वे व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करके अपने बच्चों या फिर रिश्तेदारों के साथ बात कर सकते हैं.

वैसे तो सोशल मीडिया पर चैटिंग के कई तरह के ऐप हैं लेकिन इन सबमें आसान और शानदार WhatsApp है. व्हाट्सऐप के जरिए आप चैट, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग आसानी से कर सकते हैं. इसके अलाव इस पर फोटो वीडियो और डाक्यूमेंट भी शेयर कर सकते हैं.

WhatsApp डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना होगा.

स्टोर पर जैसे ही व्हाट्सऐप टाइ्प करेंगे तो सबसे ऊपर ऐप दिखेगा. इसे इंस्टॉल कर लें.

जैसे ही इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे व्हाट्सऐप आपके फोन में डाउनलोड होने लगेगा.

अब व्हाट्सऐप के डाउनलोड होने के बाद इसमें क्ंट्री कोड डाल दें मसलन इंडिया का कंट्री कोड है +91.

कंट्री कोड डालने के बाद इसमें अपने फोन नंबर डालें. इसके बाद फोन में एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर व्हाट्सऐप पर फोन नंबर रजिस्टर करें.

नंबर रजिस्टर होने के बाद अब इसमें अपना नाम डालदें और एक डिस्प्ले पिक्चर यानि डीपी लगा दें. DP दूसरे यूजर्स को आपकी पहचान करने में मदद करेगा.

इसके बाद व्हाट्सेप आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से अपने आप उन लोगों का कॉन्टैक्ट ले लेगा जो व्हाट्सऐप यूज करते हैं.

WhatsApp पर चैट करने के लिए किसी उस कॉनटैक्ट पर क्लिक करें जिसे आपको मैसेज भेजना है.

अब स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर टैप करें

अब मैसेज टाइप करके आसानी से भेज सकते हैं.

इसके अलावा वॉइस के जरिए भी यानि बोलके भी मैसेज भेजा जा सकता है.

आप चैट के दौरान फोटो भी भेज सकते हैं. इसके लिए चैट में ही नीचे अटैचमेंट पर क्लिक करना होगा.

अटैचमेंट पर क्लिक करने के बाद फोटो या वीडियो सलेक्ट करने पर आपके फोन की गैलेरी खुल जाएगी जहां से आप फोटो या वीडियो भेज सकते हैं.

WhatsApp पर वॉइस और वीडियो कॉल करना बेहद आसान है.

अगर आपका दोस्त या रिश्तेदार दूसरे देश में रहता है तो व्हाट्सऐप पर कॉल करना बेहद सस्ता और आसान उपाय है.

वॉइस कॉल करने के लिए स्क्रीन के ऊपर की तरफ कॉल आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा.

वॉइस कॉल आइकन पर क्लिक करने के बाद फोन पर बात कर सकते हैं.

वीडियो कॉल करने के लिए आपको स्क्रीन के ऊपर ही वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करना पड़ेगा.

वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करके आप दूर बैठे अपने दोस्त या फिर किसी रिश्तेदार का चेहरा देख सकते हैं.

WhatsApp एक साथ एक से ज्यादा लोगों से बातचीत करने का बेहतरीन जरिया है.

इस पर आप फैमिली या और किसी तरह का ग्रुप बना सकते हैं या फिर किसी ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं.

ग्रुप बनाने के लिए आपको न्यू ग्रुप पर क्लिक करना पड़ेगा.

इसके बाद ऐड पार्टीसपेंट का ऑप्शन सामने आएगा, उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट खुल जाएगी.

अब जिसे अपने ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर सकते हैं.

WhatsApp पर ग्रुप बनाने के बाद आप ग्रुप मेंबर्स के साथ वीडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं.

इसके लिए ग्रुप में जाकर वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करके कॉन्टैक्ट सलेक्ट करें.

इसके बाद आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं.

Related Articles