नवरात्री 2020 : पंचमी को स्कंदमाता की आराधना से होगी धनवर्षा

रायपुर (अविरल समाचार). चैत्र नवरात्री 2020 (Navratri 2020) : आज नवरात्री का पांचवा दिन याने की पंचमी हैं इस दिन का माता की उपासना के 9 दिनों में विशेष महत्तव हैं. इस दिन माँ की अराधना स्कंदमाता के रूप में की जाती हैं इस वर्ष चैत्र नवरात्र में रविवार 29 मार्च को पंचमी पड़ रही हैं. आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. दत्तात्रेय होस्केरे से किस प्रकार आज पूजा अराधना से माता होंगी प्रसन्न :-

यह भी पढ़ें :-

रतन टाटा ने कोरोना वायरस से लड़ने दिए 1500 करोड़

आज पंचमी को बुध ग्रह आपको बनायेगा बुद्धिमान, माँ स्कन्दमाता के पूजन से संतान सुख तो प्राप्त होगा ही साथ ही आपके परिवार में सामंजस्य भी बढेगा.

 ध्यान मंत्र :सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रित करद्वया।
               शुभदास्तु सदा देवी स्कंद माता यशस्विनी॥

भोग : केले या पीले फलों का भोग

वस्त्र; नीले रंग के वस्त्र चमकीले बॉर्डर के साथ।

पश्चिम दिशा का करें पूजन| होगी धन वर्षा|

मंत्र: ह्रीं ह्रीं वारुणी देव्यै नम:

से पश्चिम दिशा में शक्कर युक्त जल का छिडकाव करें| धन वृद्धि होगी|

दुर्गा सप्तशती : नवें और दसवें  अध्याय का पाठ करे|

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस : RBI गवर्नर ने कहा, नगद लेन-देन से बचें, डिजिटल ट्रांजैक्शन करें

Related Articles