नई दिल्ली(एजेंसी): भारत में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जा रहा है. देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा चार लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 445 और मरीजों की मौत हो गई है. वहीं कोरोना टेस्ट में 14821 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब चार लाख 25 हजार 282 हो गई है, जिसमें एक लाख 74 हजार एक्टिव केस, दो लाख 37 हजार ठीक हुए मामले और कुल 13699 मौतें हुई हैं.
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,356,655), ब्राजील (1,086,990), रूस (584,680) में हैं. वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में चौथे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.
देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर यानी रिकवरी रेट 55.49% है. लगातार पिछले कई दिनों से इसमें सुधार देखा जा रहा है. वहीं नए मामले, ठीक होनेवाले मरीजों के साथ साथ टेस्टिंग लैब की संख्या भी काफी बढ़ गई है.
इस समय भारत में कुल 981 लैब्स हैं, जहां कोरोना का टेस्ट हो रहा है. जिसमें से 722 सरकारी लैब है जबकि 259 प्राइवेट लैब्स हैं. इन सब कोरोना के टेस्टिंग के आरटी पीसीआर, TrueNat और CBNAAT टेस्ट हो रहे हैं. आरटी पीसीआर का टेस्ट 547 लैब में होता है, जिसमें 354 सरकारी और 193 प्राइवेट लैब हैं. इसी तरह TrueNat टेस्टिंग भी 358 लैब्स में होती है, जिसमें 341 सरकारी और 17 निजी लैब्स में होती है. वहीं CBNAAT टेस्ट सुविधा कुल 76 लैब में है, जिसमें 27 सरकारी लैब और 49 प्राइवेट लैब है.
भारत में सबसे पहला कोरोना का केस 30 जनवरी को रिपोर्ट हुआ था. इसके बाद धीरे धीरे नंबर बढ़ने लगे. एक लाख केस होने में 110 दिन लगे. लेकिन उसके बाद तेजी से केस बढ़ने लगे और सिर्फ 143 दिनों में चार लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके है. पहला केस के आने 110 दिन बाद 19 मई को एक लाख केस हुए थे. तब तक भारत में पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी थी. यानी एक दिन में टेस्ट किए जा रहे लोगों में इतने फीसदी लोग पॉजिटिव आते थे.
इसके बाद अगले पंद्रह दिनों में ही कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख से ज्यादा हो गए. 3 जून को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,07,615 हो है. वहीं उस दिन पॉजिटिविटी रेट 6.49 फीसदी हो गया. अगले 10 दिनों में भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हो गई. 13 जून को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों 3,08,993 हो गई. वहीं पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो वो 7.97 फीसदी हो गई.
अगले एक लाख केस सिर्फ आठ दिन में ही जुड़ गए. 21 जून को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,10,461 हो गई. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई और पॉजिटिविटी रेट 8.08 फीसदी हो गई.