नई दिल्ली(एजेंसी) . भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 12380 हो चुकी है. 414 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर जान से हाथ धो बैठे हैं. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव पेशेंट 10477 हैं. वहीं अब तक 1488 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 414 लोगों की मौत हुई है. कुल 392 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 187 मौतें हुई हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली में 32 और गुजरात में 33 मौत हुई हैं. इसके अलाव तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं.
यह भी पढ़ें
20 अप्रैल से जारी होंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, 6 किश्तों में आएंगे, जानें सारी तारीखें
India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 12,380 (including 10,477 active cases, 1489 cured/discharged/migrated and 414 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/wxRWRTCMp2
— ANI (@ANI) April 16, 2020
यह भी पढ़ें :-
नए टैक्स सिस्टम से भरना चाहते हैं इनकम टैक्स तो पहले एंप्लॉयर को देनी होगी जानकारी- CBDT
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2916 पर जा पहुंचे हैं और यहां 187 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा यहां 295 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में कुल 1578 मामले सामने आ चुके हैं और 32 लोगों की मौत हो चुकी है. 40 लोग ठीक हो चुके हैं.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1242 मामले सामने आ चुके हैं और 14 लोगों की यहां मौत हुई है. 118 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान में 1023 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 147 लोग ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें :-
इंदौर में कोरोना वायरस के 42 नए मामले आए सामने, एमपी में 980 हुए कोरोना के मरीज
मध्य प्रदेश में कोरोना के 987 मामले सामने आ चुके हैं और 53 लोगों की मौत हो चुकी है. 64 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस के कुल 766 मामले सामने आए हैं और यहां 33 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 64 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 647 मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 120 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है. इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिले भी चिन्हित किये गये हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं. कोरोना के संकटकाल में हालांकि कम्यूनिटी ट्रांसफर की संभावना से स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इनकार किया गया है.
यह भी पढ़ें :-