नई दिल्ली(एजेंसी) :कल साल 2020 का दूसरा सुपरमून दिखाई दिया. यह सबसे चमकदार और सबसे बड़ा फुलमून था. इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नज़दीक आया. भारत में सूपर मून रात 12 बजकर 10 मिनट पर दिखाई दिया. यह दृश्य 12 मिनट तक रहा. देखें सूपर मून की शानदार तस्वीरें.
जब चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम रह जाती है और चंद्रमा की चमक बढ़ जाती है उस स्थिति में धरती पर सुपरमून का नजारा देखने को मिलता है.
इस दौरान चांद रोजाना की तुलना में 14 फीसद ज्यादा बड़ा और 30 फीसद तक ज्यादा चमकीला दिखाई देता है
सुपर पिंक मून के देखने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती.
इससे पहले 9 मार्च को सुपर मून दिखाई दिया था. तीसरा सुपर मून मई के महीने में दिखाई देगा..
पूर्णिमा के सुपर मून की ये तस्वीर पंजाब के लुधियाना से सामने आई हैं. जिसमें चंद्रमा आकार में बड़ा और चमकार दिखाई दे रहा है.