नई दिल्ली(एजेंसी) : बॉलीवुड के जाने-माने कॉमिडियन और एक्टर जगदीप बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए. बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे.
आज दक्षिण मुंबई में जगदीप को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. जगदीप के पार्थिव शरीर को सुबह बांद्रा स्थित उनके घर से ले जाया गया.
आप इस तस्वीर में जगदीप के बेटे जावेद जाफरी को देख रहे हैं. जो गम में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने पिता को उनकी अंतिम यात्रा पर ले जा रहे हैं.
जगदीप ने वर्ष 1951 में फिल्म ‘अफसाना’ से अपनी सिने यात्रा की शुरुआत की थी, जिसके जरिए दिग्गज फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था. उन्हें इस किरदार के लिए तीन रुपये बतौर मेहनताना दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन एक डायलॉग के बाद इस राशि को दोगुना कर दिया गया था.
जगदीप ने अभिनय के शुरुआती दिनों में छोटे-बड़े सभी तरह के किरदार अदा किए. अपनी कला से उन्होंने बिमल रॉय जैसे निर्देशकों को भी प्रभावित किया.