दिल्ली चुनाव परिणाम : आप की प्रचंड जीत, भाजपा 8, कांग्रेस साफ़
नई दिल्ली (एजेंसी). Delhi Election results दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आखिरकार वह दिन आ गया जिसका इंतजार पूरे देश को था। अभी तक प्राप्त परिणामों में आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की हैट्रिक हो गई हैं। भाजपा (BJP) 8 पर जीतकर लाज बचाने में कामयाब रही हैं वहीं कांग्रेस (Congrerss) का सफाया हो चूका हैं। यह चुनाव तो केवल दिल्ली विधानसभा का था, लेकिन नजरें पूरे देश की थी। हर कोई यह जानना चाहता था कि दिल्ली की जनता किसे सत्ता की चाबी सौंपेगी।आम आदमी पार्टी का झाड़ू फिर चल गया हैं दिल्ली में उन्होंने 62 सीटों पर जीत दर्ज की हैं. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला हैं. साथ ही कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बची.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : 2 IPS का तबादला, 2 IAS का प्रभार बदला, IFS विवेक आचार्य वन विभाग में वापस, देखें आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को ट्वीट के जरिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आप और श्री अरविंद केजरीवाल को बधाई. मैं उन्हें दिल्ली के लोगों की आकाक्षाएं पूरी करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : पुलिस विभाग में दर्जनों अधिकारीयों का तबादला, देखें आदेश
आम आदमी पार्टी जैसे एक नवोदित राजनीतिक दल को टक्कर देने के लिए राष्ट्रीय और स्थापित पार्टियां चुनावी रण में उतरी थीं। लेकिन 11 फरवरी की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होते ही आधे घंटे के भीतर रुझानों से यह तो स्पष्ट हो गया कि दिल्ली के दिल में क्या है.
आइये जानते हैं क्या रहा दिल्ली के दिग्गजों के हाल कौन जीता कौन हारा :-
यह भी देखें :
अभिनेत्री आयशा शर्मा फिर हुई ट्रोल, बहन नेहा के साथ किया बोल्ड फोटोशूट, फैंस कर रहे पसंद
अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री) जीते दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुनील यादव रहे.
मनीष सिसोदिया (उप मुख्यमंत्री) जीते लगातार पीछे रहने के बाद अंततः उन्होंने जीत दर्ज की.
आप के अमानतुल्लाह खान को सबसे बड़ी जीत मिली हैं. शाहीन बाग़ इसी विधानसभा क्षेत्र में आता हैं.
बीजेपी उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता जीते.
कांग्रेस से अलका लांबा हारी. ये पहले आप में थी.
आप से गोपाल राय जीतें.
कांग्रेस :- पूनम आजद, कृष्णा तीरथ, अरविंद लवली, हारून युसूफ सभी हारे
भाजपा :- तेजिंदर पाल बग्गा, सुनील यादव, मास्टर आजाद सिंह, कपिल मिश्रा सभी हारे
कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता हार चुके हैं. दिल्ली की 70 में से एक भी सीट ऐसी नहीं है जहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर हो. कांग्रेस के अधिकांश बड़े नेता अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.