दिग्विजय सिंह ने कहा- राम मंदिर आस्था का विषय हैं, इसमें कोई राजनीति नहीं

भोपाल (एजेंसी). दिग्विजय सिंह : अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने खास बातचीत की दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर दावा किया है कि मंदिर का शिलान्यास शुभ मुहूर्त में नहीं किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि राम मंदिर धर्म आस्था का विषय है, इसमें कोई राजनीति नहीं है.

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘हम सब चाहते हैं अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने. हम राजनीति नहीं चाहते हैं. हम बस इतना चाहते हैं कि शुभ मुहूर्त में राम मंदिर का शिलान्यास हो. राम हमारे अराध्य देव हैं.’

यह भी पढ़ें :

प्रियंका गांधी : ‘राम सबमें हैं, भूमि पूजन बने राष्ट्रीय एकता का अवसर’

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने कभी भी राजनीति को धर्म का आधार नहीं बनाया. ये आस्था का सवाल है. याद करिए जब सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहर लाल नहेरू मंत्रिमंडल के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर थे और डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रपति थे और तभी सोमनाथ मंदिर का निर्माण हुआ था. तब हमने कांग्रेस या बीजेपी नहीं किया था.

हालांकि कांग्रेस के तीन बड़े नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी राम मंदिर पर अलग मुद्दा उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

फिल्पकार्ट जियो मार्ट को टक्कर देने के लिए तैयार, डिलीवरी के लिए दोगुना किया अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर

Related Articles