‘दंगल गर्ल’ बबिता फोगाट ने पहलवान विवेक सुहाग संग रचाई शादी

नई दिल्ली (एजेंसी). दंगल गर्ल के नाम से मशहूर, कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी पहलवान बबिता फोगाट रविवार को शादी के बंधन में बंध गईं। फोगाट परिवार की बबिता ने भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ सादगी से अपना विवाह किया। द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित पहलवान महाबीर फोगाट ने अपनी दूसरी बेटी का रिश्ता जहां एक रुपये में तय किया वहीं विवेक सिहाग भी 21 लोगों की बारात में अपने परिजनों के साथ सात फेरे लेने पहुंचे।

यह भी पढ़ें :

बिहार : RJD नेता के भाई की शादी में खुशी में हुई फायरिंग, मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत

नवदंपती ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प के साथ आठ फेरे लिए। दोनों ने ही एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का भी आह्वान किया। यह पूरा समारोह हरियाणा के दादरी जिले के बलाली गांव में संपन्न हुआ, ये शादी बिना किसी दान-दहेज के साधारण तरीके से रीति-रिवाज तथा हिंदू रस्मों के साथ संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें :

U19 World Cup 2020 : 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, प्रियम गर्ग को मिली टीम की कमान

बता दें कि करीब 5 साल से चरखी दादरी जिले के बलाली गांव निवासी बबीता फोगाट और दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाले विवेक सुहाग के बीच दोस्ती थी।

यह भी पढ़ें :

हमारे 80 घंटे के सीएम ने बचाए केंद्र के 40 हजार करोड़ – भाजपा सांसद

Related Articles

Comments are closed.