नई दिल्ली (एजेंसी)। चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के तट पर पहुंच गया है। यहां फानी की वजह से हवा की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पुरी के तटों पर भूस्खलन शुरू हो रहा है। साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। आपदा प्रबंधन की टीम तूफान से निपटने के लिए तैयार है। फानी की वजह से रेल, सड़क और हवाई यातायात पर प्रभाव पड़ा है। पिछले 43 सालों में अप्रैल माह में भारत के पड़ोसी समुद्री क्षेत्र में उठा इतनी तीव्रता का यह पहला तूफान है।
ओडिशा में जमीन से टकराया फानी तूफान। भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक एचआर विस्वास ने बताया कि सुबह 8 बजे फानी जमीन से टकराया। उन्होंने बताया कि इसे पूरी तरह से जमीन पर आने में करीब दो घंटे का वक्त लगेगा। यह पुरी के पास जमीन से टकराया है। आंध्र प्रदेश: एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा राहत अभियान श्रीकाकुलम के कोट्टूरु मंडल में चल रहा है। यहां पर आज बारिश हुई और तेज हवाएँ चल रही हैं। फानी तूफान के जमीन से टकराने के साथ ही तेज हवा और बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।