तमिलनाडु : हॉस्टल वार्डन ने छात्र के माता-पिता से की शिकायत, छात्र ने कर दी हत्या

चेन्नई (एजेंसी). तमिलनाडु में वॉर्डन ने इंजीनियरिंग के एक छात्र के घर वालों से उसकी शिकायत कर दी कि वह ज्यादातर समय कॉलेज में अनुपस्थित रहता है और छात्रावास में भी नहीं आता, जिससे गुस्साए छात्र ने वॉर्डन की चाकूओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। यह घटना तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुई। जब 45 वर्षीय जी वेंकटारमण को एक छात्र ने चाकुओं से उनके पेट और गले पर हमला किया, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र ने कॉलेज जाना बंद कर दिया था और हाल ही में वह अधिकारियों को बिना बताए चार दिनों के लिए छात्रावास से गायब था। जिसके बाद वार्डन ने छात्र की शिकायत उसके माता-पिता से कर दी।

माता-पिता को जब अपने बेटे की इस हरकत का पता चला तो उन्होंने उसकी जमकर डांट लगाई। जिससे गुस्साए छात्र ने पहले तो वॉर्डन से लड़ाई की और इसके बाद चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी।

Related Articles