चेन्नई (एजेंसी). तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारी बारिश से तीन मकान जमींदोज हो गए. मेट्टुपालयम में सोमवार सुबह हुए इस हादसे में अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं. मलबे में दबे बाकी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसे स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग चला रहा है.
यह भी पढ़ें :
हमारे 80 घंटे के सीएम ने बचाए केंद्र के 40 हजार करोड़ – भाजपा सांसद
मेट्टूपालयम में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते कहीं कहीं से भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की भी खबर है. भारी बारिश को देखते हुए निलगिरि माउंटेन रेल (एनएमआर) ने दो दिनों के लिए ट्रेन सेवा रोक दी है. इसे 2 दिसंबर से बंद कर दिया गया है. कुल मिलाकर पिछले 15 दिन से मौसम बेहद खराब होने से इस इलाके में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें :
दंगल गर्ल बबिता फोगाट ने पहलवान विवेक सुहाग संग रचाई शादी
मकान गिरने की घटना नादुर गांव, अन्नूर रोड और मेट्टूपालयम को-ऑपरेटिव सोसायटी से सामने आई है. मृतकों में 3 पुरुष, 10 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. शवों को मेट्टूपालयम सरकारी अस्पताल लाया गया है जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. मृतकों के नाम हैं-गुरु (45), रामनाथ (20), आनंद कुमार (40), हरिसुधा (16), शिवकामी (45), ओविअम्मल (50), नथिया (30), वैधेगी (20), तिलागवती (50), अरुकानी (55), रुक्मणि (40), निवेता (18), चिन्नामल (70), अक्षय (7) और लोगूराम (7).
यह भी पढ़ें :
कर्नाटक : डीके शिवकुमार को आयकर विभाग का समन, आज पेश होने के आदेश
उत्तर-पूर्व मानसून के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी राज्य पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है। तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुडुचेरी के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए मद्रास विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय में कल होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :