तमिलनाडु: चूहों ने कुतर डाले किसान के 50,000 रुपयों के नोट, बैंक ने बदलने से किया इंकार

कोयंबटूर (एजेंसी)। तमिलनाडू के कोयंबटूर से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला आया है। यहां चुहों ने एक किसान के 50 हजार रुपए कतर दिए। किसान ने यह पैसे केले बेचने के बाद कमाए थे। नोट कतरने के बाद किसान ने जब बैंक से संपर्क किया तो बैंक ने नोट बदलने से इनकार कर दिया।

दरअसल कोयंबटूर के वेलिंगाडू में रहने वाले 56 साल के रानागराज ने बीते हफ्ते अपनी खेत में लगाए सारे केलों को बेचने के बाद 50,000 रुपए कमाए थे। रानागराज जब बाजार से केले बेचकर आए तो उन्होंने उन पैसों को कॉटन के बैग में करके एक झोपड़ी में रख दिए। दो दिन बाद जब किसान अपने पैसे को लेने वापस गए तो वो उस वक्त हक्का-बक्का रह गए। जब उन्होंने देखा कि दो-दो हजार और पांच-पांच सौ के लगभग सभी नोट चूहों ने कतर दिए।

अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को इस हाल में देखकर जब वो उन पैसों को बदलने के इरादे से पास के ही एक बैंक लेकर गए तो बैंक अधिकारियों ने उन कतरे हुए पैसों को बदलने से मना कर दिया। अब निराश किसान बैंक से कतरे हुए पैसों को बदलने की गुजारिश कर रहे हैं।

Related Articles