तमिलनाडु: आतंकी खतरे के चलते NIA ने कोयम्बटूर में 5 जगहों पर मारा छापा, लैपटॉप-मोबाइल समेत कई सामान जब्त

कोयम्बटूर (एजेंसी)। तमिलनाडु के कोयंबटूर में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापा मारा है। ये छापा पांच स्थानों पर मारा गया। इस बीच एनआईए की टीम ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप्स और कई पेन ड्राइव बरामद की हैं।

छापे के दौरान एनआईए की टीम ने पांच लोगों से पूछताछ की है। इन सभी को शुक्रवार को कोच्चि में एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

जानकारी के मुताबिक जिन पांच जगहों पर छापे मारे गए, उनमें उक्कम, बिलाल नगर, करुम्बुकदाई शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टीम ने उमर फारूक, सनाबर अली, समीना मुबीन, मुहम्मद यासिर, सदम हुसैन के आवासों पर छापे मारे हैं। ये लोग एनआईए की रडार पर हैं।

खास बात ये है कि छापा ऐसे समय पर मारा जा रहा है जब तमिलनाडु में आतंकियों के घुसने का इनपुट है। एनआईए की टीम पता करने की कोशिश कर रही है कि कहीं आतंकियों ने इन लोगों से संपर्क तो नहीं किया। इसके लिए कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

Related Articles