टोक्यो पैरालंपिक में भारत के हरविंदर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

नई दिल्ली (एजेंसी) टोक्यो पैरालंपिक: टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत के हरविंदर सिंह ने इतिहास रच दिया है. हरविंदर सिंह ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को एक और मेडल दिलाया है. उन्होंने पुरुष एकल Recurve Open में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें :

शेयर बाजार में आज फिर उछाल, सेंसेक्स ने रचा इतिहास, 58 हजार के पार

यह तीरंदाजी में भारत का पैरालंपिक का अब तक का पहला पदक है. इसके साथ ही भारत के नाम 2020 टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कुल 13 पदक हो गए हैं. हरविंदर ने कोरिया के किम मिन सू को हराकर टोक्यो पैरालंपिक की पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता.

यह भी पढ़ें :

गोलबाजार मालिकाना हक : रायपुर निगम ने घोषित की पार्षदों की समिति, नेता प्रतिपक्ष ने किया अमान्य

टोक्यो पैरालंपिक में हरविंदर ने कोरियाई शूटर को शूट ऑफ में 6-5 से पीछे छोड़ा और पदक अपने नाम कर लिया. उन्होंने जर्मनी के मैक स्जार्सजेव्स्की को 6-2 से हराकर इस इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद फाइनल में उन्होंने शूटऑफ में जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में मौसम बदल सकता हैं, राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हो सकती हैं बारिश

Related Articles

Comments are closed.