केरल में कोरोना के आज 29 हजार से अधिक नए मामले, 131 की मौत

नई दिल्ली (एजेंसी). केरल में कोरोना (Covid-19 In kerala) : पुरे देश में वर्तमान में मिल रहे कोरोना के नए मरीजों में सर्वाधिक 60 प्रतिशत मामले केरल से आ रहें हैं. केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 29,322 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें :

गोलबाजार मालिकाना हक : रायपुर निगम ने घोषित की पार्षदों की समिति, नेता प्रतिपक्ष ने किया अमान्य

केरल में कोरोना (Covid-19 In kerala) से  पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 131 और लोगों की मौत हुई है। वहीं 22,938 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2,46,437पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें :

शेयर बाजार में आज फिर उछाल, सेंसेक्स ने रचा इतिहास, 58 हजार के पार

उल्लेखनीय हैं कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में से अकेले 60 फीसदी केस केरल से है. इससे एक दिन पहले गुरूवार को केरल में कोरोना (Covid-19 In kerala) वायरस के 32,097 नए मामले सामने आए थे जबकि 181 लोगों की जान गई थी। गुरूवार की अपेक्षा शुक्रवार को केस में मामूली कमी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें :

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के हरविंदर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Related Articles