जीतनराम मांझी का दावा : दो-तीन दिन पहले हो गई थी रामविलास पासवान की मौत, न्यायिक जांच की मांग की

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की वजह से सियासत चरम पर है. इसी बीच पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने बहुत बड़ा बयान दिया है. रामविलास पासवान के देहांत पर जीतनराम मांझी ने सवाल उठाए हैं. बात करते हुए उन्होंने पासवान की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है.

मांझी ने सवाल उठाया है कि आखिर रामविलास पासवान का मेडिकल बुलेटिन रोज जारी क्यों नहीं किया जाता था. मांझी का दावा है कि पासवान की मौत दो-तीन दिन पहले हो गई थी. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मांझी को पासवान की मौत में किसी राजनीतिक कनेक्शन की बू आ रही है.

इसके अलावा जीतनराम मांझी ने बिहार चुनाव से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी बात रखी. मांझी ने नीतीश के सामने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव को कोई चुनौती मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी से साथ खड़े वो लोग हैं जो चोरी चकारी, लूट रेप की घटनाओं में लिप्त हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने दावा किया कि इस बार त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. जो भी होगा आर-पार होगा. उन्होंने कहा कि दलितों का बड़ा नेता कौन है वो 9 तारीख़ को पता लग जाएगा.

Related Articles