जिस दिन आप अपना जमीर और ईमान हार जाएंगे उस दिन सब हार जाएंगे – गंभीर का केजरीवाल पर तंज

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में सातों की सातों सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया और इसके बाद शनिवार को सातों सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जनता का आभार व्यक्त किया। वहीं इस बीच पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। गौतम गंभीर ने कहा है, मैं सीएम साहब को बोलना चाहूंगा कि चुनाव आएंगे-जाएंगे। जिस दिन आप अपना जमीर और ईमान हार जाएंगे उस दिन सब हार जाएंगे। एक सीट जीतने के लिए अगर आप ऐसा घिनौना आरोप लगा सकते हैं तो मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं हैं उन के बारे में बात करने के लिए।

बता दें कि गौतम गंभीर यहां उन पर चुनाव से पहले लगाए गए अभद्र पर्चे बांटने के आरोप के बारे में बात कर रहे थे। दरअसल आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि चुनाव से पहले गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी आतिशी के खिलाफ अभद्र भाषा में लिखे पर्चे बंटवाए थे।

उस वक्त भी गौतम गंभीर ने इन आरोपों से किनारा कर कहा था कि अगर यह आरोप सच साबित होते हैं तो मैं चुनाव से अपना नाम वापस ले लूंगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या अरविंद केजरीवाल राजनीति छोड़ेंगे?

Related Articles