जामा मस्जिद के बाहर CAA के खिलाफ विरोध फिर शुरू, हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली की जामा मस्जिद में एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सैकड़ों की संख्या में नमाज़ी CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के जोरबाग इलाके में भी शुक्रवार को CAA के खिलाफ विरोधी मार्च निकाला गया, ये मार्च प्रधानमंत्री के आवास तक जाएगा.

पूर्व विधायक शोएब इकबाल का कहना है कि जामा मस्जिद पर आज CAA-NRC-NPR के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन होगा, समय रहते प्रदर्शन खत्म भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले जुमे से प्रशासन और जनता दोनों ने कुछ ना कुछ सीखा है.

वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस के DGP ओपी सिंह ने कहा है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से कंट्रोल में है, हम लगातार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. अभी तक कुल 21 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम किसी निर्दोष को नहीं पकड़ रहे हैं, लेकिन जो हिंसा में शामिल होगा उसे नही छोड़ा जाएगा.

Related Articles