नई दिल्ली(एजेंसी): देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid-19 In India) के संकट के बीच सोशल मीडिया पर एक झूठ बड़ी तेजी से फैलाया जा रहा है. दावा है कि सब्जियों और फल के जरिए कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रची गयी है, इसलिए सब्जी वाले के पहचानपत्र की जांच करें. इस चक्कर में लोग या तो सब्जी खरीदने डर रहे हैं या सब्जी खरीदने के लिए बाद उसे साबुन या केमिकल से धो रहे हैं. आइये जानते हैं क्या हैं वायरल सच :-
यह भी पढ़ें :-
कर्नाटक के तुमकुर में लोगों का अंधविश्वास अधिकारियों के लिए बना सिरदर्द
पहला सवाल- क्या सब्जी से कोरोना संक्रमण फैलाने की साजिश चल रही हैं?
दूसरा सवाल- क्या सब्जी सें कोरोना संक्रमण फैलाया जा सकता है?
तीसरा सवाल- क्या सैनिटाइजर और साबुन से सब्जी को धोना सुरक्षित है?
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : मरने वालों का आंकड़ा 300 के पार, पिछले 24 घंटे में हुई 35 लोगों की मौत, ये हैं राज्यवार स्थिति
मध्यप्रदेश के रायसेन का एक वीडियो बहुत चर्चा में रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग फलों में थूक लगाते दिख रहे हैं. इसके बाद चर्चा गर्म हुई की इससे से कोरोना वायरस फैलेगा. अफवाह फैलायी गयी कि जानबूझ कर एक समुदाय विशेष की कोरोना फैलाने की साजिश है. दावा किया गया कि फल और सब्जी से संक्रमण फैलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना की वजह से फीकी पड़ी बैसाखी की रंगत, जानें- इस त्योहार का महत्व
प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो यानि भारत सरकार का आधिकारिक जवाब देने वाली संस्था ने साफ तौर पर लिखित में कहा है कि देश में सब्जी फल से कोरोना संक्रमण की साजिश का दावा झूठा है.
Comments are closed.