जम्मू कश्मीर : Covid-19 से लड़ाई को मास्क और गाउन बना कर फ्री में बांट रही हैं महिलाएं

श्रीनगर (एजेंसी).  जम्मू कश्मीर : इस वक़्त देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा हैइस जंग में सबसे आगे डॉक्टरपुलिसपैरामेडिकल और नगर निगम स्टाफ़ मोर्चा लिए हुए हैवहीं घरों में क़ैद इस वायरस की चैन को तोड़ने का काम कर रहे हैंवहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सबसे आगे मोर्चा ले रहे लोगों की मदद को आगे आए हैं.+

यह भी पढ़ें :-

Youtube जल्द लाएगा TikTok जैसा फीचर ‘Shorts’, जानें इसमें क्या होगा खास

श्रीनगर में एक समाज सेवी संगठन जो अभी तक सेल्फ हेल्प ग्रुप बना कर महिलाओं को अपना रोज़गार कमाने योग्य बना रहा थालेकिन अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए संगठन ने अपने काम में थोड़ा बदलाव किया है. 2010 में शुरू हुए WE VOLUNTEERS नाम के संगठन से सैंकड़ों महिलाएं जुड़कर स्वरोजगार कर रही हैंलेकिन आज कोरोना संकंट में अस्पतालों में मास्क और प्रोटेक्टिव गाउन की कमी को देखते हुए इस संगठन ने अपन दफ्तर को “MASK & GOWN” फैक्ट्री में बदल दिया है.  

यह भी पढ़ें :-

वेंटिलेटर की ज़रूरत पूरी करने भारत कि मदद करेगा चीन, लेकिन …. 

संगठन से जुड़े मलिक आसिफ नूर के अनुसार उनके संगठन से ट्रेनिंग हासिल कर चुकी चालीस महिलाएं आज उनके इस काम में मदद कर रही हैंहर दिन उनका संगठन श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में 2-3 हज़ार ट्रिपल लेयर मास्क और 500 प्रोटेक्टिव गाउन की मुफ्त सप्लाई कर रहा हैआसिफ नूर ने बताया कि इस काम के लिए लोगों ने उन्हें आर्थिक मदद दी है.आसिफ इस काम को तब तक करेंगे जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण ख़त्म नहीं हो जाता है.  

यह भी पढ़ें :-

Lockdown को लेकर गृह मंत्रालय सख्त, बाधा डालने वालों को हो सकती है दो साल की जेल


बांदिपोरे के सुम्बल इलाके में समाज कल्याण विभाग में नौकरी कर रही मसारत ने अपने पैसे से कपड़ा खरीद कर पूरे गांव में मास्क बना कर बांटेमसारत का गांव भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैपूरे ईलाके में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद ICDS कर्मी के तौर पर काम कर रही हैं.  

यह भी पढ़ें :-

कोरोना से छह सप्ताह के बच्चे की मौत, बना दुनिया का सबसे कम उम्र का मरीज

मसारत ने पिछले तीन दिनों में 400 से ज्यादा मास्क बनाये और लोगों में खुद ही जाकर बांटेयह काम आगे भी करना चाहती हैंलेकिन दुकानें और बाज़ार बंद होने के कारण वह ना तो ज़रूरी सामान खरीद सकती हैं और ना ही कहीं से माँगा सकती हैंलेकिन मसारत के जज्बे को देख कर शायद और लोग भी आगे आयें और आने वाले दिनों में ऐसी ही कोरोना की जंग में लड़ रहे कर्मियों और आम लोगों की मदद करें.  

यह भी पढ़ें :-

लॉकडाउन का फैसला बिना तैयारी के, लोगों को हो रही दिक्कत : सोनिया गांधी

Related Articles