श्रीनगर (एजेंसी)। वादी में सुधरते हालात के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने पोस्टपेड मोबाइल शुरु करने का एलान कर दिया है। सोमवार 14 अक्तूबर को वादी में बीते दो माह से बंद पड़ी सभी कंपनियों की पोस्टपेड माेबाइल सेवा दोपहर 12 बजे के बाद बहाल कर दी जाएगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने इसका एलान करते हुए कहा कि हालात में सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस संदर्भ में सभी संबधित कंपनियों को भी सूचित कर दिया गया है। सोमवार की दोपहर 12 बजे के बाद हालात के अनुकूल रहने पर मोबाइल सेवा को बहाल कर दिया जाएगा।
वहीं कश्मीर घाटी में मोबाइल फोन सेवा ठप रहने से भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को काफी फायदा हुआ है। बीते दो माह के दौरान घाटी में बीएसएनएल ने 14 हजार नए उपभोक्ताओं को लैंडलाइन सेवा प्रदान की है।